रॉबर्ट वाड्रा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जीत हमेशा सच्चाई की होगी

robert-vadra-smiled-said-the-victory-will-always-be-the-truth
[email protected] । Feb 10 2019 3:14PM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी के पति वाड्रा से ईडी ने शनिवार को लगातार तीसरे दिन करीब आठ घंटे तक पूछताछ की थी।

नयी दिल्ली। विदेशों में संपत्ति खरीद से जुड़े कथित धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रहे रॉबर्ट वाड्रा ने रविवार को कहा कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है। गौरतलब है कि पिछले ही सप्ताह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लगातार तीन दिन वाड्रा से पूछताछ की थी।

वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, ‘‘प्रभात, इस घड़ी में पूरे देश से मेरे समर्थन के लिए पहुंचे मित्रों और परिचितों को धन्यवाद देना चाहता हूं।’’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी के पति वाड्रा से ईडी ने शनिवार को लगातार तीसरे दिन करीब आठ घंटे तक पूछताछ की थी। वाड्रा ने कहा, ‘‘मैं ठीक हूं, अच्छा हूं और किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरे अनुशासन में हूं। सच्चाई की हमेशा जीत होती है। आप सभी को रविवार और सप्ताह की शुभकामनाएं।’’ 


यह भी पढ़ें: सुहेलदेव पार्टी की धमकी, कहा- मांगें नहीं सुनी तो भाजपा से तोड़ लेंगे नाता

ईडी ने वाड्रा से सात और आठ फरवरी को भी पूछताछ की थी। गुरुवार को जहां उनसे साढ़े पांच घंटे पूछताछ हुई तो वहीं शुक्रवार को ईडी ने वाड्रा से करीब नौ घंटे तक पूछताछ की थी। वाड्रा ने अपने खिलाफ लगे आरोपों से इंकार किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़