दार्जिलिंग में RPF कार्यालय, पुलिस चौकी, पुस्तकालय में लगायी आग

RPF office police outpost library set afire in Darjeeling
[email protected] । Jul 14 2017 2:39PM

अनिश्चितकालीन हड़ताल आज 30वें दिन में प्रवेश कर गयी। साथ ही दार्जिलिंग में एक रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कार्यालय, एक पुलिस चौकी और एक सरकारी पुस्तकालय में आग लगा दी गयी।

दार्जिलिंग। यहां पृथक एक राज्य की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल आज 30वें दिन में प्रवेश कर गयी। साथ ही दार्जिलिंग में एक रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कार्यालय, एक पुलिस चौकी और एक सरकारी पुस्तकालय में आग लगा दी गयी। पुलिस ने बताया कि इंटरनेट सेवा आज 27वें दिन भी ठप्प है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोरखालैंड समर्थकों ने गुरुवार रात कुरसेओंग में आरपीएफ कार्यालय और सुखियापोचखरी में एक पुलिस चौकी में आग लगा दी गयी जबकि मिरिक उप संभाग में एक सरकारी पुस्तकालय में आज तड़के आग लगा दी गयी। दार्जिलिंग, कलीमपोंग और सोनदा में सेना को तैनात किया गया है। गोरखालैंड मूवमेंट को-ऑडिनेशन कमेटी (एमजीसीसी) ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के कारण 15 जुलाई से आमरण अनशन नहीं करने का निर्णय लिया है। जीएसीसी के एक सदस्य ने बताया, ‘‘राष्ट्रपति चुनाव के नजदीक होने के कारण हमने आमरण अनशन नहीं करने का निर्णय लिया है। इस बारे में हम 18 जुलाई को होने वाले अगली सर्वदलीय बैठक में निर्णय लेंगे।’’ उल्लेखनीय है कि 30 सदस्यीय जीएमसीसी में जीजेएम और जीएनएलएफ और जेएपी सहित पहाड़ी की सभी पार्टियों के प्रतिनिधि शामिल हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़