RSS की चित्रकूट बैठक में बड़ा फैसला, भाजपा के साथ अब समन्वय का काम देखेंगे अरुण कुमार

arun kumar

मध्य प्रदेश के चित्रकूट में आरएसएस के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की बैठक में अरुण कुमार को भाजपा से समन्वयक का काम सौंपा है।

नयी दिल्ली। देश के कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने संगठनात्मक स्तर पर कई परिवर्तन किए हैं। आपको बता दें कि आरएसएस ने संयुक्त महासचिव अरुण कुमार को भाजपा समेत राजनीतिक मुद्दों के लिए समन्वयक का काम सौंपा है। 

इसे भी पढ़ें: नवनियुक्त रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जीत रहे हैं कर्मचारियों का दिल, एक जूनियर कर्मचारी को गले से लगाते आए नजर

मध्य प्रदेश के चित्रकूट में आरएसएस के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की बैठक में अरुण कुमार को भाजपा से समन्वयक का काम सौंपा है। इससे पहले साल 2015 से यह जिम्मेदारी संयुक्त महासचिव कृष्ण गोपाल के पास थी। उन्होंने सुरेश सोनी का स्थान लिया था।

आपको बता दें कि सुरेश सोनी ने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के बाद करीब एक दशक तक समन्वय की जिम्मेदारी संभाली थी। इतना ही नहीं उन्होंने तो साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।

आरएसएस की बैठक चित्रकूट के दीनदयाल शोध संस्थान के आरोग्यधाम परिसर में हुई। जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत, सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, भैयाजी जोशी, राममाधव, सुरेश सोनी, मदनदास देवी समेत अन्य लोग शामिल रहे। 

इसे भी पढ़ें: संघ प्रमुख के बयान का अखाड़ा परिषद ने किया स्वागत, कहा- हम सभी के पूर्वज एक 

अब भाजपा के साथ समन्वयक का काम संयुक्त महासचिव अरुण कुमार देखेंगे। इसी के साथ पश्चिम बंगाल के प्रांत प्रचारक को लेकर भी कुछ बदलाव हुए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरएसएस प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि यह एक नियमित प्रक्रिया है और संघ अपने कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी में बदलाव करता रहता है। इस साल की शुरुआत में आरएसएस ने दत्तात्रेय होसबोले को महासचिव और अरुण कुमार के साथ रामदत्त चक्रधर को संयुक्त महासचिव के रूप में पदोन्नत करके अपने संगठनात्मक ढांचे में बदलाव किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़