बीजेपी-शिवसेना को संघ की सीख, आपस में लड़ने से दोनों को होगी हानि

rss-chief-gave-a-hint-to-the-bjp-shiv-sena-in-the-gestures-both-will-be-harmed-by-fighting-among-themselves
अभिनय आकाश । Nov 19 2019 11:09AM

संघ प्रमुख ने महाराष्ट्र के सियासी घमासान पर बड़ा बयान दिया है। सरसंघचालक मोहन भागवत ने इशारों इशारों में महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच चल रहे तनाव पर दोनों दलों को नसीहत दी है।

महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों के बाद शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के रिश्तों में खटास बढ़ती जा रही है। शिवसेना ने केंद्र सरकार से इस्तीफा दे दिया, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधनकी बैठक में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया। शिवसेना लगातार कभी अपने बयानों से तो कभी मुखपत्र के माध्यम से बीजेपी के प्रति हमलावर है। इन सब के बीच संघ प्रमुख ने महाराष्ट्र के सियासी घमासान पर बड़ा बयान दिया है। सरसंघचालक मोहन भागवत ने इशारों इशारों में महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच चल रहे तनाव पर दोनों दलों को नसीहत दी है। संघ प्रमुख ने कहा कि आपस में लड़ने से दोनों को हानि होगी। साथ ही भागवत ने कहा कि सबको पता है स्वार्थ से नुकसान होगा लेकिन लोग स्वार्थ नहीं छोड़ते हैं। 

इसे भी पढ़ें: अठावले के प्रस्ताव को राउत ने किया खारिज, बोले- हमें मध्यस्थता की जरूरत नहीं

बता दें कि महाराष्ट्र का चुनाव शिवसेना और बीजेपी द्वारा साथ लड़ने और 105 और 56 सीटें जीतने के बाद सीएम पद को लेकर तकड़ाहट चल रही है। शिवसेना की ओर से कई बार संघ प्रमुख से मध्यस्थता करने की खबरें भी आती रही है। ऐसे में संघ प्रमुख की नसीहत से महाराष्ट्र की राजनीति और शिवसेना-बीजेपी पर कितना असर डालेगी ये देखना दिलचस्प होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़