मेरठ के सरधना में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में बवाल, पुलिस के सामने जमकर पथराव, फायरिंग का आरोप

 सरधना में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में बवाल
राजीव शर्मा । Mar 14 2022 11:35AM

सरधना क्षेत्र के जाफराबाद दुर्वेशपुर में सांप्रदायिक बवाल को पुलिस रोक नहीं पा रही है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस के सामने तीन बार किया हमला। प्रधान पक्ष दिखा रहा दबंगई एसपी देहात ने गांव में किया कैंप।

मेरठ के सरधना के जाफराबाद दुर्वेशपुर में सोमवार को  कार की साइड मांगने को लेकर दोपहर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के प्रधान  के लोगों पर पुलिस की मौजूदगी में आठ राउंड फायरिंग और पथराव ,फायरिंग करने का आरोप लगाया है। वहीं मामला दो संप्रदाय से जुड़ा होने के चलते पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार सरधना के दुर्वेशपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में संघर्ष हो गया। बताया गया कि बात कहासुनी के बाद मारपीट तक जा पहुंची और फिर जमकर पथराव हुआ। दरहसल,गांव की प्रधान नईमा पत्नी लियाकत है। लियाकत का भाई इस्लामुद्दीन सोमवार को गांव में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्ग पर खड़ा था। अनुसूचित जाति का अंकुर अपनी कार में सवार होकर वहां से गुजर रहा था। अंकुर भाजपा युवा मोर्चा में पदाधिकारी है। हार्न बजाने के बाद भी इस्लामुद्दीन पक्ष ने अंकुर को रास्ता नहीं दिया। इसी को लेकर अंकुर और इस्लामुद्दीन आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ। सरधना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस हमलावरों को रोकने में पूरी तरह नाकाम रही। आरोप है कि पुलिस के सामने ही इस्लामुद्दीन पक्ष ने आठ राउंड फायरिंग और पथराव किया, जिसमें हरवीरी पत्नी सूरजमल, अंकुर पुत्र गंगाशरण, अंकुर पुत्र सुदेश और संदीप पुत्र रतन घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया।

गांव में पिछले तीन सालों से इस्लामुद्दीन और अंकुर के पिता गंगाशरण में विवाद चला आ रहा है। तीन साल पहले भी इस्लामुद्दीन पक्ष के लोगों ने गंगाशरण पर गोली चला दी थी। यह मुकदमा अभी विचाराधीन है। अनुसूचित जाति के लोगों का आरोप है कि संप्रदाय विशेष के लोगों ने धमकी दी थी कि भाजपा सरकार के हटने पर उन्हें देख लेंगे। 

एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी के अनुसार गांव में शांति व्यवस्था बना दी गई है। एसपी देहात फोर्स के साथ खुद ही कैंप कर रहे हैं। पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है। किसी को भी कानून हाथ में लेने नहीं देंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़