Bihar के मोतिहारी में नागपंचमी पर बवाल, महावीरी जुलूस पर दो पक्ष में पथराव, कई घायल

motihari clash
ANI
अंकित सिंह । Aug 22 2023 3:08PM

नागपंचमी पर गाजे-बाजे के साथ यात्रा निकाली जा रही थी, तभी पिपरा गांव में कुछ उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया। नूंह कांड की तरह ही घरों की छतों से पथराव के वीडियो सामने आए हैं। पीड़ितों में से एक ने कहा, यह हमला पूरी साजिश के तहत किया गया था।

बिहार के मोतिहारी में नूंह हिंसा जैसी साजिश को अंजाम देने की कोशिश की गई। सोमवार को तीन धार्मिक जुलूसों पर पथराव किया गया। नूंह सांप्रदायिक हिंसा भी धार्मिक जुलूस पर पथराव के बाद भड़की थी, जो बाद में कई जिलों में फैल गई, जिसमें छह लोगों की जान चली गई और करोड़ों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा। मोतिहारी के पिपरा गांव में नागपंचमी पर्व पर महावीरी झंडा यात्रा को निशाना बनाया गया। कुछ उपद्रवियों ने अचानक जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया और पूरा परिदृश्य बदल गया। दोनों गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये। 

इसे भी पढ़ें: Bihar: लालू यादव के लिए छाता लेकर चले DSP, सुशील मोदी का वार, बोले- हिम्मत है तो कार्रवाई करें CM Nitish

नागपंचमी पर गाजे-बाजे के साथ यात्रा निकाली जा रही थी, तभी पिपरा गांव में कुछ उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया। नूंह कांड की तरह ही घरों की छतों से पथराव के वीडियो सामने आए हैं। पीड़ितों में से एक ने कहा, यह हमला पूरी साजिश के तहत किया गया था। जब जुलूस मोहल्ले से गुजर रहा था तो अचानक पथराव शुरू हो गया। यात्रा के दौरान पुलिस टीम भी मौजूद थी और हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले को काबू में कर लिया और अब आरोपियों की तलाश कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: Giriraj Singh का CM Nitish पर निशाना, बोले- बिहार संभल नहीं रहा और PM बनने का सपना देख रहे हैं

पूर्वी चंपारण जिले में तीन जगहों पर उपद्रवियों ने हिंसा की योजना बनायी थी। इसी तरह का हमला बगहा में भी किया गया। झड़प के बाद उन्होंने तोड़फोड़ और आगजनी की. जिन तीन जगहों पर हिंसक घटनाएं हुईं उनमें मोतिहारी के मेहसी, कल्याणपुर और थरपा शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़