आदिपुरुष के टीजर पर बढ़ा बवाल, नरोत्तम मिश्रा बोले- यह हिंदू धर्म की आस्था पर कुठाराघात

Narottam Mishra
ANI
अंकित सिंह । Oct 4 2022 2:38PM

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्म आदिपुरुष में हिंदू धर्म की आस्था पर कुठाराघात और धार्मिक भावना को आहत करने वाले कई आपत्तिजनक दृश्य हैं। इस पर फिल्म के निर्माता-निर्देशक ओम राउत जी को पत्र लिख रहा हूं। इसके बाद भी आपत्तिजनक दृश्य नहीं हटाए जाते हैं, तो कानूनी पक्ष पर विचार किया जाएगा।

फिल्म आदिपुरुष का टीजर जारी हो गया है। लेकिन इसको लेकर अब राजनीतिक बवाल भी शुरू हो गया है। भाजपा नेताओं के साथ साथ कई हिंदू धर्म के धर्म गुरुओं ने भी फिल्म के टीजर पर सवाल उठा दिए हैं। हिंदू धर्म गुरुओं और भाजपा नेताओं का दावा है कि फिल्म के टीचर में हनुमान जी को चमड़े का वस्त्र पहना दिखाया गया है। यह हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ है। इसी को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र का भी बड़ा बयान आया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्म आदिपुरुष में हिंदू धर्म की आस्था पर कुठाराघात और धार्मिक भावना को आहत करने वाले कई आपत्तिजनक दृश्य हैं। इस पर फिल्म के निर्माता-निर्देशक ओम राउत जी को पत्र लिख रहा हूं। इसके बाद भी आपत्तिजनक दृश्य नहीं हटाए जाते हैं, तो कानूनी पक्ष पर विचार किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: साक्षात्कारः अजय देवगन ने माना- साउथ सिनेमा ने बॉलीवुड पर अच्छी बढ़त बनाई हुई है

नरोत्तम मिश्रा ने ‘आदि पुरुष’ के निर्माताओं को साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि यदि फिल्म से हिंदू धार्मिक हस्तियों को ‘गलत तरीके से’ दिखाने वाले दृश्यों को हटाया नहीं गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ट्रेलर में हिंदू देवी देवताओं का जो रूप और जो कपड़े दिखाए गए हैं वह स्वीकार्य नहीं हैं। मिश्रा ने यह भी कहा कि फिल्म में हनुमान जी को चमड़ा पहने दिखाया गया है जबकि उनकी वेशभूषा का वर्णन (शास्त्रों में) अलग है... ये ऐसे दृश्य हैं जो धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं। फिल्म से ऐसे सभी दृश्य हटाने के लिए मैं ओम राउत को पत्र लिख रहा हूं। अगर इन्हें नहीं हटाया गया तो हम कानूनी कार्रवाई पर विचार करेंगे।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़