रूपाणी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से कहा, गुजरात के श्रद्धालुओं का बचाव सुनिश्चित करें

Rupani Chief Minister

उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने की घटना के मद्देनजर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रविवार को अपने समकक्ष त्रिवेंद्र सिंह रावत से आग्रह किया कि गुजरात के जो श्रद्धालु वहां फंसे हुए हैं, उन्हें तुरंत मदद एवं उनका बचाव सुनिश्चित करें।

अहमदाबाद। उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने की घटना के मद्देनजर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रविवार को अपने समकक्ष त्रिवेंद्र सिंह रावत से आग्रह किया कि गुजरात के जो श्रद्धालु वहां फंसे हुए हैं, उन्हें तुरंत मदद एवं उनका बचाव सुनिश्चित करें। उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में रविवार को नंदा देवी ग्लेशियर का एक हिस्सा टूट गया जिससे धौली गंगा नदी में बाढ़ आ गई। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि रूपाणी ने गुजरात के मुख्य सचिव अनिल मुकीम को निर्देश दिया है कि वह उत्तराखंड प्रशासन से संपर्क करें और इस सिलसिले में तुरंत कदम उठाएं।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा-उत्तराखंड में आई आपदा से काफी स्तब्ध हूं

इसमें बताया गया, ‘‘उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ टेलीफोन पर हुई वार्ता में विजय रूपाणी ने उत्तराखंड के चमोली तपोवन में फंसे गुजरात के श्रद्धालुओं के लिए त्वरित सहायता एवं बचाव का आग्रह किया है। उन्होंने जख्मी लोगों का उपचार कराने में सहयोग करने के लिए कहा है।’’ जोशीमठ में ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटने के बाद से वहां गुजरात के कई श्रद्धालुओं के फंसे होने की खबर है। राजकोट की श्रद्धालु कृष्णाबेन पंचोली ने एक गुजराती समाचार चैनल को फोन पर बताया कि गुजरात के 50 श्रद्धालुओं को देहरादून से हरिद्वार लौटने का निर्देश दिया गया है, जो तपोवन की तरफ जा रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़