S-400 ने 5 पाकिस्तानी विमानों को मार गिराया, ऑपरेशन सिंदूर पर वायु सेना प्रमुख एपी सिंह का बड़ा बयान

 AP Singh
ANI
अभिनय आकाश । Aug 9 2025 1:07PM

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि शाहबाज़ जैकबाबाद हवाई अड्डे पर खड़े पाकिस्तानी वायु सेना के कुछ एफ-16 लड़ाकू विमान भी नष्ट हो गए। इसके अलावा, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मुरीद और चकलाला जैसे दो कमांड और नियंत्रण केंद्र भी क्षतिग्रस्त हो गए।

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने शनिवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एस-400 वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तानी वायु सेना के कम से कम पाँच विमानों को मार गिराया। उन्होंने यह बात बेंगलुरु में एयर मार्शल कात्रे वार्षिक व्याख्यान में बोलते हुए कही। इस कार्यक्रम के दौरान, वायुसेना प्रमुख ने कहा कि शाहबाज़ जैकबाबाद हवाई अड्डे पर खड़े पाकिस्तानी वायु सेना के कुछ एफ-16 लड़ाकू विमान भी नष्ट हो गए। इसके अलावा, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मुरीद और चकलाला जैसे दो कमांड और नियंत्रण केंद्र भी क्षतिग्रस्त हो गए। 

इसे भी पढ़ें: आखिरकार दगाबाज चीन पर भरोसा करके फिर चोट खाने के रिस्क क्यों उठा रहे हैं भारत के प्रधानमंत्री मोदी?

हमारी वायु रक्षा प्रणालियों ने अद्भुत काम किया है। हाल ही में हमने जो S-400 प्रणाली खरीदी है, वह एक क्रांतिकारी बदलाव साबित हुई है। इस प्रणाली की रेंज ने उनके विमानों को उनके हथियारों, जैसे कि उनके पास मौजूद लंबी दूरी के ग्लाइड बम, से दूर रखा है, लेकिन वे उनमें से किसी का भी इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं क्योंकि वे इस प्रणाली को भेद नहीं पाए हैं।  उन्होंने बताया कि पांच पुष्ट हमलों में से एक बड़ा विमान था, जो ELINT विमान या AEW&C विमान हो सकता है, जिसे लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से मार गिराया गया था। उन्होंने आगे कहा कि यह सतह से हवा में मार करने वाला अब तक का सबसे बड़ा हमला था। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़