S Jaishankar की सुरक्षा में हुआ इजाफा, Operation Sindoor के बाद हुआ बदलाव, मिली बुलेटप्रूफ गाड़ी

s jaishankar1
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 14 2025 10:39AM

ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने से पहले और इसके बाद भी विदेश मंत्री ने लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की थी। पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में कई जगहों पर हमले किए जाने की कोशिश की गई थी। मौजूदा स्थिति को देखते हुए एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है जिसके बाद विदेश मंत्री एसजयशंकर की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। एस जयशंकर के काफिले में अब एक बुलेटप्रूफ गाड़ी को जोड़ा गया है। ऑपरेशन सिंदूर में विदेश मंत्री जयशंकर ने बेहद अहम भूमिका निभाई थी। 

ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने से पहले और इसके बाद भी विदेश मंत्री ने लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की थी। पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में कई जगहों पर हमले किए जाने की कोशिश की गई थी। मौजूदा स्थिति को देखते हुए एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। इस आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को लॉन्च किया था। भारत पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों के बीच को लेकर सहमति बन गई है। भारत ने इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला लिया था। दोनों देशों के बीच मौजूदा स्थिति को देखते हुए एस जयशंकर के घर के बाहर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है और उन्हें एक बुलेटप्रूफ गाड़ी दी गई है।

 

एस जयशंकर की बुलेटप्रूक कार में होगा ये खास

विदेश मंत्री एस जयशंकर को मिलने वाली बुलेटप्रूफ गाड़ी सुरक्षा के लिहाज से अहम होगी। इस गाड़ी में मोटे कांच लगे होते है। ये कांच लैमिनेटेड होते हैं। इन कांच के कारण ही गोली गाड़ी के अंदर नहीं जा सकती है। इस गाड़ी की एक खासियत है कि अगर कार का टायर पंक्चर भी हो जाए तो ये 50 किलोमीटर तक चल सकती है। ये हर हमले को झेल सकने में सक्षम बने, ये सोचकर इसे डिजाइन किया जाता है।

 

बीते वर्ष बढ़ी थी विदेश मंत्री की सुरक्षा

विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बीते वर्ष अक्टूबर में बढ़ी थी। उनके पास पहले वाई श्रेणी की सुरक्षा थी जिसे बढ़ाकर जेड कैटेगरी में किया गया था। अब उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती होगी। गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही सेना हाई अलर्ट पर बनी हुई है। बॉर्डर के अलावा देश भर में भी सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़