केरल से सहयोग की कमी के कारण सबरीमला रेल संपर्क में हुई देरी : गोयल

sabarimala-rail-connectivity-delayed-due-to-lack-of-cooperation-from-kerala-goyal
[email protected] । Jan 12 2020 4:49PM

गोयल ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को लिखे एक खत में कहा कि 111 किलोमीटर लाइन वाली अंगामाली-सबरीमला परियोजना के क्रियान्वयन में प्रदेश सरकार की तरफ से सहयोग की कमी के कारण काफी देरी हुई।

नयी दिल्ली। सबरीमला को रेल संपर्क से जोड़ने वाली रेल लाइन के निर्माण में केरल सरकार की तरफ से “सहयोग की कमी” की वजह से देरी को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि देरी के कारण इस परियोजना की लागत में 512 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई। अभी सबरीमला को दूसरे शहरों से जोड़ने के लिये कोई सीधी रेल लाइन नहीं है। निकटवर्ती रेलवे स्टेशन कोट्टायम, तिरुवल्ला और चेंगानूर हैं जो सबरीमला से करीब 90 किलोमीटर दूर हैं। 

इसे भी पढ़ें: सरकारों को प्रेस की आजादी का करना चाहिए सम्मान: सुप्रीम कोर्ट

गोयल ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को लिखे एक खत में कहा कि 111 किलोमीटर लाइन वाली अंगामाली-सबरीमला परियोजना के क्रियान्वयन में प्रदेश सरकार की तरफ से सहयोग की कमी के कारण काफी देरी हुई। उन्होंने कहा कि इस परियेजना को 1997-98 में 550 करोड़ की लागत से रेल बजट में शामिल किया गया था। उन्होंने बताया कि इसके लिये मई 2006 में बजट भी मंजूर किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: साइरस मिस्त्री की बहाली को लेकर NCLAT के आदेश पर SC ने लगाई रोक

इस परियोजना पर काम ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाया क्योंकि स्थानीय लोग भूमि अधिग्रहण को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे तो वहीं अदालत में भी कुछ मामले लंबित हैं और केरल की सरकार का रवैया भी असहयोगपूर्ण था। उन्होंने कहा, “इससे परियोजना को पूरा करने का काम अटक गया और इसकी वजह से परियोजना की लागत 1997 के 550 करोड़ रुपये से बढ़कर 2017 में 1,566 करोड़ रुपये हो गई।”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़