'संभल सत्य है, किसी के पूजा स्थल पर जबरन कब्जा करना अस्वीकार्य', योगी आदित्‍यनाथ का बड़ा बयान

Yogi Adityanath
ANI
अंकित सिंह । Mar 12 2025 2:09PM

लखनऊ में पांचजन्य और ऑर्गनाइजर द्वारा आयोजित 'मंथन-महाकुंभ और उससे आगे' कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने पूजा स्थलों का सम्मान करने और धार्मिक स्थलों के संरक्षण के महत्व पर बल दिया।

संभल विवाद को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान आया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी की आस्था को जबरन छीनना और उसकी मान्यताओं को कुचलना अस्वीकार्य है - खासकर तब जब हम संभल के बारे में सच्चाई जानते हैं। योगी ने दावा किया कि संभल का उल्लेख 5,000 साल पुराने ग्रंथों में मिलता है, जो इस्लाम से भी पहले का है। संभल में श्री हरि विष्णु का मंदिर 1526 में नष्ट कर दिया गया था। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि भगवा मेरी पहचान है, सनातन धर्म की पहचान है और मुझे इस पर गर्व है। एक दिन पूरी दुनिया इसे अपनाएगी। 

इसे भी पढ़ें: बाइक से आए, पैर छुए, फिर पेट में घोंप दिया जहरीला इंजेक्शन. संभल में तड़पते हुए गई बीजेपी नेता की जान

लखनऊ में पांचजन्य और ऑर्गनाइजर द्वारा आयोजित 'मंथन-महाकुंभ और उससे आगे' कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने पूजा स्थलों का सम्मान करने और धार्मिक स्थलों के संरक्षण के महत्व पर बल दिया। लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने इस बात पर जोर दिया कि किसी के लिए भी पूजा स्थल पर जबरन कब्जा करना अस्वीकार्य है। उन्होंने संभल का जिक्र करते हुए कहा, "संभल सत्य है। मैं सभी संप्रदायों और धर्मों का सम्मान करता हूं, लेकिन अगर कोई जबरन किसी स्थान पर कब्जा करता है और किसी की आस्था को नष्ट करता है तो यह स्वीकार्य नहीं है। संभल में 68 तीर्थ स्थल थे, और हमने अभी तक केवल 18 की पहचान की है। 56 साल में पहली बार वहां एक शिव मंदिर में जलाभिषेक किया गया।"

योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति द्वारा दिए गए बयान का हवाला देते हुए विदेशी आक्रांताओं के महिमामंडन की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, "इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने हाल ही में कहा था कि जब उनका डीएनए टेस्ट होगा तो वह भारत का होगा। जो लोग भारत के संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं, उन्हें पहले अपना डीएनए टेस्ट कराना चाहिए। विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करना बंद करें, क्योंकि जब संभल जैसी सच्चाई सामने आएगी तो कोई मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगा।"

इसे भी पढ़ें: Sambhal: बाइक से आए बदमाशों ने बीजेपी नेता को लगाया जहरीला इंजेक्शन, अस्पताल ले जाते समय मौत

सीएम ने महाकुंभ के महत्व पर भी प्रकाश डाला और इसे सनातन धर्म का सच्चा प्रतिनिधित्व बताया। उन्होंने कहा, "महाकुंभ सनातन धर्म के सच्चे सार की एक झलक है। इसने दुनिया को भारत की पहचान का एक दर्शन दिया, दुनिया को दिखाया कि भारत वास्तव में किस लिए खड़ा है: 'एक भारत श्रेष्ठ भारत'।" अपने संबोधन में, मुख्यमंत्री योगी ने महाकुंभ के बारे में कांग्रेस की नकारात्मक टिप्पणियों पर भी कटाक्ष किया। योगी ने कहा, "वे हर अच्छी पहल का विरोध करते हैं। आजादी के बाद पहला कुंभ मेला 1954 में आयोजित किया गया था, जब कांग्रेस सत्ता में थी और यह भ्रष्टाचार, अव्यवस्था और अराजकता से भरा था। 1,000 से अधिक मौतें हुईं और उसके बाद हर कुंभ मेले में यही होता रहा। यह एक ऐसा तथ्य है जिसे छिपाया नहीं जा सकता।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़