Sambhal: बाइक से आए बदमाशों ने बीजेपी नेता को लगाया जहरीला इंजेक्शन, अस्पताल ले जाते समय मौत

up police
ANI
अंकित सिंह । Mar 11 2025 12:11PM

प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ित के अंतिम शब्दों के अनुसार, तीन लोग यादव के पास आए, वे उनसे बातचीत करने लगे और फिर उनमें से एक ने अचानक उसके पेट में एक घातक पदार्थ का इंजेक्शन लगा दिया।

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक भाजपा नेता की हत्या कर दी गई, जब तीन अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर उन्हें जहरीला पदार्थ दिया। गुन्नौर के सर्किल ऑफिसर दीपक तिवारी ने बताया कि 60 वर्षीय गुलफाम सिंह यादव जुनावई पुलिस स्टेशन के अंतर्गत दफ्तारा गांव में अपने खेत पर बैठे थे, तभी बाइक सवार तीन लोगों ने उनके पास आकर उन्हें कोई पदार्थ दिया और भाग गए। प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ित के अंतिम शब्दों के अनुसार, तीन लोग यादव के पास आए, वे उनसे बातचीत करने लगे और फिर उनमें से एक ने अचानक उसके पेट में एक घातक पदार्थ का इंजेक्शन लगा दिया। 

इसे भी पढ़ें: Chai Par Sameeksha: BJP President पद के लिए सबसे आगे चल रहे नाम पर क्या लग पायेगी Modi की मुहर?

इसके बाद बताया गया कि अपनी बिगड़ती हालत के बावजूद, यादव उनके पीछे भागे, लेकिन कुछ ही पलों में गिर गया। मदद मांगने की उनकी बेताबी दुखद रूप से समाप्त हो गई, क्योंकि अलीगढ़ अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। सीओ तिवारी ने बताया, "यादव को इलाज के लिए अलीगढ़ ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। मामले की जांच के लिए पुलिस टीम तैनात कर दी गई है।"

अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम में मौत के कारण की पुष्टि नहीं हुई, जिसके कारण अधिकारियों ने आगे की जांच के लिए यादव के विसरा (शरीर के अंग) को सुरक्षित रख लिया। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई और एएसपी अनुकृति शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और एक खाली इंजेक्शन और एक हेलमेट भी बरामद किया। बिश्नोई ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की जा रही है तथा संदिग्धों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

इसे भी पढ़ें: 'होली के दिन घरों में रहें मुसलमान', बिहार में BJP विधायक का बयान, RJD के किया पलटवार

यादव ने 2004 में गुन्नौर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को उपचुनाव में चुनौती दी थी। वह भगवा पार्टी में कई पदों पर रह चुके हैं। मृतक की पत्नी तीसरी बार हिमाचल के दभौरा से प्रधान बनी थीं। यादव की मौत के बाद सोमवार देर रात अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भाजपा और आरएसएस के कई नेता भी एकत्र हुए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़