जय श्री राम के जरिए संजय निरुपम ने दिए भविष्य के संकेत, बीजेपी नेता ने बीफ पार्टी वाला बताया

Sanjay Nirupam
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 4 2024 6:27PM

वरिष्ठ नेता ने 2009 में मुंबई उत्तर सीट जीती थी, लेकिन 2014 और 2019 में मुंबई उत्तर और मुंबई उत्तर पश्चिम से चुनाव हार गए। आज उन्होंने साफ कर दिया कि अगर जरूरत पड़ी तो वह दूसरी तरफ से चुनाव लड़ेंगे। मुंबई उत्तर पश्चिम सीट महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की झोली में है।

निष्कासित कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने नेहरूवादी धर्मनिरपेक्षता की आलोचना करने के बाद अब जय श्री राम के नारे के साथ अपनी भविष्य की योजनाओं का एक व्यापक संकेत दिया है। यह पूछे जाने पर कि आगे क्या59 वर्षीय नेता ने संवाददाताओं से कहा मेरे पास योजनाएं हैं, निश्चित रूप से मैं कहीं न कहीं शामिल हो रहा हूं। घोषणा करूंगा। आप जय श्री राम से अर्थ निकाल सकते हैं। निरुपम को कल 17 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के बाद कांग्रेस के सहयोगी उद्धव ठाकरे की शिव सेना यूबीटी पर बिना सोचे-समझे की गई टिप्पणियों के लिए निष्कासित कर दिया गया था। इनमें मुंबई उत्तर पश्चिम सीट भी शामिल थी, जिस पर श्री निरुपम की नजर थी। 

इसे भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री पहुंचे बीजेपी सांसद, ठाकरे ग्रुप में एंट्री की तैयारी

वरिष्ठ नेता ने 2009 में मुंबई उत्तर सीट जीती थी, लेकिन 2014 और 2019 में मुंबई उत्तर और मुंबई उत्तर पश्चिम से चुनाव हार गए। आज उन्होंने साफ कर दिया कि अगर जरूरत पड़ी तो वह दूसरी तरफ से चुनाव लड़ेंगे। मुंबई उत्तर पश्चिम सीट महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की झोली में है। पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। उद्धव ठाकरे गुट ने इस सीट से अमोत कीर्तिकर को मैदान में उतारा है। निरुपम ने संवाददाताओं से कहा मैं उन्हें सांसद नहीं बनने दूंगा। मैं चुनाव लड़ूंगा और उन्हें हराऊंगा।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह महाराष्ट्र में फूंकेंगे प्रचार का बिगुल, इन दो सीटों से होगी शुरुआत

संजय निरुपम को लॉयबलिटी बताते हुए बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने कहा कि आख़िरकार कांग्रेस ने उन्हें बाहर कर दिया! वह वही हैं जिन्होंने 2019 में मोदी जी और बीजेपी की आलोचना की थी, वह वह हैं जो हिंदू विरोधी हैं और उन्होंने मुंबई में बीफ पार्टी का आयोजन किया था। जहां भी जाएंगे वो लॉयबलिटी होंगे। मैं आखिरी दम तक उनका विरोध करूंगा!

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़