संजय राउत ने राज्यपाल कोश्यारी पर साधा निशाना, बोले- भाजपा की खातिरदारी में लगे हैं

महाराष्ट्र के मौजूदा हालातों के बीच में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलना चाहते थे लेकिन राज्यपाल मुंबई में नहीं है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के मौजूदा हालातों के बीच में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलना चाहते थे लेकिन राज्यपाल मुंबई में नहीं है। जिसकी वजह से मुलाकात नहीं हो पाई और संजय राउत भड़क गए।
इसे भी पढ़ें: रश्मि शुक्ला ने अनुमति के बिना फोन टैप किए, आव्हाड बोले- मंत्रिमंडल की बैठक में प्रकट की गई नाराजगी
पूरे मामले की हो जांच
गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अपने ऊपर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की मांग की। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखी। देशमुख ने ट्वीट कर जानकारी कि, ‘‘मैंने माननीय मुख्यमंत्री से मेरे खिलाफ परमबीर सिंह के आरोपों की जांच कराने का आदेश देने की मांग की है ताकि स्थिति साफ हो। अगर माननीय मुख्यमंत्री जांच का आदेश देते हैं तो मैं इसका स्वागत करूंगा। सत्यमेव जयते।’’
अन्य न्यूज़












