संजय राउत ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- विरोधियों को जेल जाने से पता चलेगा सावरकर का संघर्ष

sanjay-raut-targeted-congress-saying-savarkar-struggle-will-be-known-by-opponents-going-to-jail
अभिनय आकाश । Jan 18 2020 12:11PM

संजय राउत ने कहा कि जो लोग वीर सावरकर का विरोध करते हैं, वे शायद किसी भी विचारधारा या पार्टी से हैं, उन्हें अंडमान सेलुलर जेल में सेल में सिर्फ दो दिनों के लिए रहने दें, जहां सावरकर को रखा गया था। तब उन्हें सावरकर के बलिदान और राष्ट्र के लिए उनके योगदान का एहसास होगा।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के गैंगस्टर करीम लाला से मिलने का बयान देकर विवादों में आए शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है। संजय राउत ने कहा कि जो लोग वीर सावरकर का विरोध करते हैं, वे शायद किसी भी विचारधारा या पार्टी से हैं, उन्हें अंडमान सेलुलर जेल में सेल में सिर्फ दो दिनों के लिए रहने दें, जहां सावरकर को रखा गया था। तब उन्हें सावरकर के बलिदान और राष्ट्र के लिए उनके योगदान का एहसास होगा। गौरतलब है कि कांग्रेस के सीनियर नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने एक दिन पहले ही यह बयान दिया था कि नरेंद्र मोदी सरकार अगर सावरकर को भारत रत्न देती है तो इसका विरोध किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: शिवाजी या इंदिरा का नाम कभी भी सियासी फायदे के लिए नहीं लिया: शिवसेना

बता दें कि अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाने वाले संजय राउत ने इससे पहले भी सावरकर पर कांग्रेस सेवा दल की आपत्तिजनक बुकलेट पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि कुछ लोगों के दिमाग में गंदगी भरी है। वीर सावरकर महान थे और वे महान रहेंगे। एक धड़ा उनके खिलाफ बोलता रहता है। ये दिखाता है कि उनके दिमाग में गंदगी भरी है, चाहे वो कोई भी हो।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़