केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई का कोरोना संक्रमण से निधन

Sanjeev Balyan's brother dies due to corona virus

संजीव बालियान के भाई का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया।जितेंद्र, संजीव बालयान के रिश्ते के भाई थे। उत्तर प्रदेश में हाल में हुए पंचायत चुनाव में वह मुजफ्फरनगर जिले के कुटबा गांव के प्रधान चुने गए थे।

मुजफ्फरनगर (उप्र)। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई जितेंद्र बालियान का कोविड-19 के कारण दिल्ली के एम्स में मंगलवार को निधन हो गया। उनके परिजनों ने यह जानकारी दी। जितेंद्र, संजीव बालयान के रिश्ते के भाई थे। उत्तर प्रदेश में हाल में हुए पंचायत चुनाव में वह मुजफ्फरनगर जिले के कुटबा गांव के प्रधान चुने गए थे।

इसे भी पढ़ें: कोविड के खिलाफ देश की लड़ाई में योगदान दे रहे ऑक्सीजन टैंकर चालक, मिल रही सलामी

उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान जितेंद्र कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़