शशिकला को लेकर AIADMK का रुख साफ, जयकुमार ने कहा- उनके लिए पार्टी या सरकार में कोई जगह नहीं

Sasikala

अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता जयकुमार ने कहा ‘‘शशिकला या उनके परिवार के लिए अन्नाद्रमुक पार्टी या सरकार में कोई जगह नहीं है। पार्टी का रुख यथावत है।’’

चेन्नई। अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता और तमिलनाडु के मत्स्य पालन मंत्री डी जयकुमार ने शुक्रवार को कहा कि दिवंगत नेता जे जयललिता की करीबी रहीं शशिकला या उनके परिवार के लिए पार्टी या सरकार में कोई जगह नहीं है। वी के शशिकला की जेल से रिहाई को लेकर भाजपा के एक नेता के ट्वीट के बाद तमिलनाडु की राजनीति में आई गर्मी के बीच जयकुमार ने कहा ‘‘शशिकला या उनके परिवार के लिए अन्नाद्रमुक पार्टी या सरकार में कोई जगह नहीं है। पार्टी का रुख यथावत है।’’ 

इसे भी पढ़ें: कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए मदुरै के मदुरै रेस्टोरेंट ने बनाया ‘मास्क’ परांठा 

शशिकला ने 15 फरवरी 2017 को जेल अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। इसके एक दिन पहले ही उन्हें आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराया गया था। वह फिलहाल बेंगलुरू की परपना अग्रहारा केंद्रीय जेल में चार साल कैद की सजा काट रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु के बिजली मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित, MK स्टालिन ने फोन कर जाना हाल 

25 जून को भाजपा के असीरवतम अचार्य ने ट्वीट किया था कि शशिकला को अगस्त में रिहा किया जा सकता है। इसके बाद शशिकला के करीबी यह दावा करने लगे कि उनकी रिहाईतो होनी ही है। और फिर राजनीतिक कयास लगने लगे। जयकुमार ने कहा ‘‘पार्टी का रूख इस मुद्दे पर पहले से लिए जा चुके निर्णय पर आधारित है। शशिकला या उनके परिवार के लिए पार्टी या सरकार में कोई जगह नहीं है। इस रूख में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़