सत्यनारायण पटेल बने कांग्रेस के सचिव, उप्र में प्रियंका गांधी के होंगे सहयोगी

पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पटेल की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की।
नयी दिल्ली| कांग्रेस ने अपनी मध्य प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण पटेल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सचिव नियुक्त किया है, जो पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा का उत्तर प्रदेश में सहयोग करेंगे।
पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पटेल की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की। राजेश तिवारी, तौकीर आलम, प्रदीप नरवाल, बाजीराव खाडे, धीरज गुर्जर, रोहित चौधरी, सचिन नायक और जुबैर खान पहले से ही उत्तर प्रदेश में बतौर सचिव अलग-अलग भूमिकाओं में प्रियंका गांधी के सहयोगी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
अन्य न्यूज़












