सत्येन्द्र जैन के खिलाफ चलेगा मुकदमा, केन्द्र ने दी मंजूरी
सीबीआई का दावा है कि जैन ने पिछले पांच वर्षों में अपने नियंत्रण वाली दिल्ली की कंपनियों के नाम से 200 बीघा कृषि भूमि खरीदी है और करोड़ों रुपये काला धन का हवाला किया है।
नयी दिल्ली। केन्द्र सरकार ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति सीबीआई को दे दी है। जैन के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है। अधिकारियों ने गुरुवार को इस आशय की जानकारी दी।
Ministry of Home Affairs has granted sanction of prosecution to prosecute Hawala Minister Satyendra Jain, in a case registered by CBI on 24 August,2017, for acquiring assets disproportionate to his known sources of income.
— प्रशान्त पटेल उमराव (@ippatel) November 29, 2018
सीबीआई का दावा है कि जैन ने पिछले पांच वर्षों में अपने नियंत्रण वाली दिल्ली की कंपनियों के नाम से 200 बीघा कृषि भूमि खरीदी है और करोड़ों रुपये काला धन का हवाला किया है।
यह भी पढ़ें: मोदी और केसीआर ने आदिवासी अधिकार कानून को कमजोर किया: राहुल गांधी
अधिकारी ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ आय के अज्ञात स्रोतों से जमीन खरीदने को लेकर सीबीआई द्वारा 24 अगस्त, 2017 में मामले के सिलसिले में मुकदमा चलाने को मंजूरी दे दी है।
अन्य न्यूज़