उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश ने गुजरात सरकार को उच्च स्तरीय समिति गठित करने की सलाह दी

sc-advised-gujarat-government-to-set-up-high-level-committee
[email protected] । Sep 10 2019 11:41AM

न्यायमूर्ति एम आर शाह ने कहा कि मुकदमा शुरू होने से पहले ही वादी और प्रतिवादी के बीच विवाद सुलझाने पर जोर दिया जाना चाहिए। वह नए कायदा भवन के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।

अहमदाबाद। उच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश ने गुजरात सरकार को एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने की सलाह दी है जो अपील करने और मध्यस्थता केंद्र स्थापित करने के विषय पर निर्णय लेगी ताकि किसी मामले पर मुकदमेबाजी से पहले फैसला हो जाए और अदालतों पर भार कम हो सके। न्यायमूर्ति एम आर शाह ने कहा कि मुकदमा शुरू होने से पहले ही वादी और प्रतिवादी के बीच विवाद सुलझाने पर जोर दिया जाना चाहिए। वह नए कायदा भवन के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।

इसे भी पढ़ें: शराबबंदी के बावजूद सूरत में गणेश पूजा पर शराब पीकर हुड़दंग, आठ व्यक्ति हिरासत में लिये गये

यहां महाधिवक्ता का कार्यालय है और आधुनिक सुविधाएं हैं। इस भवन का उद्गाटन मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने न्यायमूर्ति शाह की उपस्थिति में किया। इस दौरान यहां उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश आर सुभाष रेड्डी और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और गुजरात उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्ययामूर्ति अनंत देव भी मौजूद थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़