CM Manohar Lal Khattar का बड़ा ऐलान- हरियाणा में SC कर्मचारियों को प्रमोशन में भी आरक्षण मिलेगा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की है कि राज्य सरकार के लिए काम करने वाले अनुसूचित जाति (एससी) कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण मिलेगा। खट्टर ने कहा कि ऐसे सभी संवर्गों की पहचान करके तीन महीने के भीतर आरक्षण निर्धारित कर दिया जाएगा। हम आपको बता दें कि खट्टर गुरु रविदास की 646वीं जयंती पर जींद जिले के नरवाना में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अनुसूचित जाति के ऐसे परिवार जो लघु और सूक्ष्म उद्योग स्थापित करना चाहते हैं, उन्हें अब भूमि की खरीद पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। अभी तक ऐसे परिवारों को इसके लिए 10 प्रतिशत की छूट दी जाती थी। मुख्यमंत्री ने साथ ही यह भी घोषणा की कि फतेहाबाद जिले के रसूलपुर गांव में बनने वाला एक मेडिकल कॉलेज का नाम गुरु रविदास के नाम पर रखा जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Haryana cabinet ने शहीद की विधवा को नौकरी देने को मंजूरी दी
मुख्यमंत्री खट्टर ने गुरु रविदास जी की जयंती पर जो अन्य घोषणाएँ कीं वह इस प्रकार हैं-
-मुफ्त कोचिंग
-CDLU में चेयर
-पिपली में स्मारक
-व्यापार के लोन पर ब्याज में 20% ज्यादा छूट
-सूक्ष्म-लघु उद्योग हेतु जमीन खरीद में 20% छूट
-रसूलपुर मेडिकल कालेज का नाम गुरु रविदास जी के नाम पर रखा जाएगा
अन्य न्यूज़