Haryana cabinet ने शहीद की विधवा को नौकरी देने को मंजूरी दी

Manohar Lal Khattar
प्रतिरूप फोटो
ANI

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “मंत्रिमंडल ने पुलवामा के शहीद कौशल कुमार रावत की पत्नी ममता रावत को आयु में छूट देकर “ग्रुप-डी’ के पदों पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के प्रस्ताव को एक असाधारण मामले के रूप में मंजूरी दी।”

चंडीगढ़। हरियाणा मंत्रीमंडल ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 2019 में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के एक जवान की विधवा को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई मंत्रीमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “मंत्रिमंडल ने पुलवामा के शहीद कौशल कुमार रावत की पत्नी ममता रावत को आयु में छूट देकर “ग्रुप-डी’ के पदों पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के प्रस्ताव को एक असाधारण मामले के रूप में मंजूरी दी।”

इसे भी पढ़ें: Global Investors Summit: मेहमानों के लिये संवर रहा है लखनऊ का वृंदावन क्षेत्र

खट्टर ने कहा कि रावत का परिवार कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश से गुरुग्राम आया था। पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए हमले में सीआरपीएफ के चालीस जवान शहीद हो गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़