फारूक अब्दुल्ला की रिहाई के लिए वाइको की याचिका पर SC ने केंद्र को भेजा नोटिस

sc-notice-to-center-on-vaiko-plea-for-release-of-farooq-abdullah
अभिनय आकाश । Sep 16 2019 11:18AM

जम्मू-कश्मीर के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। सबसे पहले वाइको की याचिका पर सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने इस दौरान कहा कि अभी वहां पर क्या हालात हैं?

राज्यसभा सांसद और एमडीएमके के संस्थापक वाइको की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। वाइको की याचिका पर सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी किया है। साथ ही इस मामले की अगली तारीख 30 सितंबर तय की है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में आर्टिकल 370 के खिलाफ और कश्मीर पाबंदियों के खिलाफ कई याचिकाएं हैं, जिस पर आज सुनवाई है।

जम्मू-कश्मीर के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। सबसे पहले वाइको की याचिका पर सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने इस दौरान कहा कि अभी वहां पर क्या हालात हैं? आपने अभी तक कोई रिकॉर्ड सामने नहीं रखे हैं। वाइको के वकील ने कहा कि गृह मंत्रालय कह रहा है कि किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है, एनएसए कह रहे हैं कि कुछ मामलों में हिरासत में लिया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़