देश में महिलाएं सबसे बड़ी अल्पसंख्यक, 33% Women Resrvation पर SC ने ये क्या कहा

SC
AI Image
अभिनय आकाश । Nov 11 2025 1:29PM

सुप्रीम कोर्ट ने असम के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को अंतिम रूप देने की माग करने वाली याचिकाओं पर सोमवार को एनआरसी समन्वयक को नोटिस जारी किया है।

सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33% कोटा लागू करने की मांग पर सोमवार को केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने कहा कि भारत के संविधान की प्रस्तावना कहती है कि सभी नागरिक राजनीतिक और सामाजिक समानता के हकदार हैं। इस देश में सबसे बड़ा अल्पसंख्यक कौन है? महिलाएं हैं। यह (आंकड़ा) करीब 48% है। यह (अधिनियम) महिलाओं की राजनीतिक समानता के बारे में है।' कोर्ट ने कहा कि ऐसे नीतिगत मामलों में हस्तक्षेप करने को लेकर अदालतों की सीमाएं होती है।

इसे भी पढ़ें: शीतल देवी ने रचा इतिहास! एबल-बॉडीड टीम में चुनी जाने वाली पहली पैरा आर्चर बनीं।

याचिकाओं पर नोटिस जारी

सुप्रीम कोर्ट ने असम के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को अंतिम रूप देने की माग करने वाली याचिकाओं पर एनआरसी समन्वयक को नोटिस जारी किया है। ये याचिकाएं जमीयत उलेमा-ए-हिंद और ऑल असम माइनॉरिटीज स्टूडेट्स यूनियन की ओर से दायर की गई थी, जिनमें केंद्र को अंतिम एनआरसी के बाद की लबित वैधानिक प्रक्रियाएं पूरी करने के निर्देश की माग की गई है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़