खराब EVM के कारण हुआ मतदान का समय खराब, सिंधिया बोले- समय बढ़ाया जाए
सिंधिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने चुनाव आयोग से मांग की है कि ईवीएम मशीनें बदलने में जो समय बर्बाद हुआ और इस दौरान लोग मतदान नहीं कर सके।
ग्वालियर। कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनाव आयोग से मांग की है कि सुबह मतदान के तय वक्त पर ईवीएम मशीनें शुरू नहीं होने और इन्हें बदलने में मतदान का समय खराब होने के मद्देनजर आयोग को ऐसे मतदान केन्द्रों पर मतदान के समय को बढ़ा देना चाहिए।
मध्य प्रदेश में वोटिंग मशीनों की ख़राबी के सम्बंध में चुनाव आयोग को मैंने पत्र लिखकर निवेदन किया है कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करें। #MadhyaPradeshElections pic.twitter.com/25t21iNaYO
— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) November 28, 2018
यह भी पढ़ें: PM मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- राजस्थान में कामदर बनाम नामदार की लड़ाई
सिंधिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने चुनाव आयोग से मांग की है कि ईवीएम मशीनें बदलने में जो समय बर्बाद हुआ और इस दौरान लोग मतदान नहीं कर सके। आयोग को ऐसे केन्द्रों में मतदान के समय में वृद्धि कर इस कमी को पूरा करना चाहिये। मैंने इस मामले में मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत और प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव से फोन पर बात की है।’’
सिंधिया ने कहा कि वह चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग मतदान कर सकें।
पूरे प्रदेश से वोटिंग मशीनें खराब होने की ख़बरें आ रही है। हमारे लोकतंत्र में नागरिकों का मत ही उनकी आवाज़ है -इसको कुचलने की कोशिश अत्यंत चिंताजनक है। मैं चुनाव आयोग से निवेदन करता हूँ कि तत्काल संज्ञान लेकर सुनिश्चित करे कि बगैर रुकावट और गड़बड़ी के निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हो।
— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) November 28, 2018
यह भी पढ़ें: जब तक राममंदिर बन नहीं जाता मुद्दा समाप्त होने वाला नहीं: सुमित्रा महाजन
खबरों के अनुसार विभिन्न स्थानों पर लगभग 100 मशीनें खराब हो गयीं और कुछ तो सही से शुरू ही नहीं हो सकीं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कांताराव ने सुबह 10 बजे पहली पत्रकार वार्ता में बताया कि 70 ईवीएम मशीनों में खराबी आई। उन्होंने कहा कि खराब ईवीएम मशीनों की संख्या बढ़कर 100 तक पहुंच सकती है।
अन्य न्यूज़