जम्मू-कश्मीर के रियासी में भूस्खलन में एसडीएम, उनके बेटे की मौत, तीन घायल

landslide
ANI

अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के कारण एक बड़ा पत्थर वाहन से टकराया, जिससे जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राणा और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में एक वाहन पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) और उनके बेटे की मौत हो गई तथा उनकी पत्नी और दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह घटना बृहस्पतिवार रात सलुख इख्तर नाला क्षेत्र में उस समय हुई जब राजिंदर सिंह राणा अपने परिवार के साथ धर्मारी से अपने पैतृक गांव पट्टियां जा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के कारण एक बड़ा पत्थर वाहन से टकराया, जिससे जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राणा और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि घायलों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को रियासी के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वर्ष 2011 बैच के अधिकारी राणा रामनगर एसडीएम के पद पर तैनात थे। इससे पहले पूर्वी लद्दाख में सेना के वाहन पर चट्टान से पत्थर गिरने से दो सैन्यकर्मी मारे गए थे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एसडीएम के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़