महाड़ में नदी के तेज बहाव के बीच खोज अभियान जारी

[email protected] । Aug 10 2016 4:46PM

पुल बहने से लापता हुए लोगों की तलाश करने के लिए बचावकर्मियों ने आज सावित्री नदी में पानी के तेज बहाव और मगरमच्छों की मौजूदगी का सामना किया।

मुंबई। पुल बहने से लापता हुए लोगों की तलाश करने के लिए बचावकर्मियों ने आज सावित्री नदी में पानी के तेज बहाव और मगरमच्छों की मौजूदगी का सामना किया। ये लोग रायगढ़ जिले के पास महाड में एक पुल ढहने से पानी में बहे वाहनों के साथ लापता हो गए हैं। वहीं लापता हुए लोगों के परेशान रिश्तेदारों ने खोज अभियान की सुस्त रफ्तार को लेकर गुस्सा जाहिर किया। अब तक 26 शवों को बरामद किया गया है जबकि तकरीबन 14 अब भी लापता हैं और उनके मारे जाने का अंदेशा है।

दो अगस्त को मुंबई गोवा राजमार्ग पर एक पुल के ढहने के बाद राज्य परिवहन की दो बसें और कुछ अन्य गाड़ियां नदी में बह गई थीं। खोज दलों ने तब तक अभियान जारी रखने का निर्णय लिया है जब तक वे सभी शव और पानी में बही गाड़ियों के अवशेष बरामद नहीं कर लेते। रायगढ़ के स्थानिक उप कलेक्टर सतीश बगल ने बताया, ''खोज अभियान जारी है। एनडीआरएफ की टीम, नौ सेना, तट रक्षक बल और स्थानीय गोताखोर काम पर लगे हुए हैं।’’ बगल ने कहा, ''हम खोज अभियान को बंद नहीं कर रहे हैं और इसे जारी रखेंगे।’’ उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उन्होने कहा, ''जैसे ही और जब भी हमारी एजेंसियां एक भी शव या गाड़ी के अवशेष बरामद करती हैं तो हम इस बारे में मुंबई में स्थापित आपदा नियंत्रण कक्ष को सूचना देते हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़