ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के पहले अमृतसर में बढ़ायी गयी सुरक्षा

security-enhanced-in-amritsar-before-the-anniversary-of-operation-blue-star
[email protected] । Jun 6 2019 12:51PM

पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सिख कट्टरपंथियों द्वारा स्वर्ण मंदिर परिसर में परेशानी पैदा करने की आशंका के चलते कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 3000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

अमृतसर। ऑपरेशन ब्लूस्टार की 35 वीं बरसी के पहले अमृतसर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। शहर में 3000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं और पुलिस संवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर रख रही है। सेना ने स्वर्ण मंदिर परिसर में छिपे चरमपंथियों को खदेड़ने के लिए जून 1984 में ऑपरेशन ब्लूस्टार अभियान चलाया था।

इसे भी पढ़ें: मथुरा में पकड़ी गई प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बनाने की फैक्ट्री

पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सिख कट्टरपंथियों द्वारा स्वर्ण मंदिर परिसर में परेशानी पैदा करने की आशंका के चलते कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 3000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली: सीलमपुर मेट्रो स्टेशन पर बंदूक की गोलियों के साथ किशोर पकड़ा

उन्होंने बताया कि छह जून को ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी के पहले कई इलाके में फ्लैग मार्च भी किया गया और सीसीटीवी कैमरों के जरिए संवेदनशील इलाके की निगरानी की जा रही है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बायपास सहित शहर के प्रवेश और निकास द्वारों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़