जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंकवादियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर

Terrorists
अभिनय आकाश । Nov 19 2020 9:38AM

अधिकारियों ने बताया कि नगरोटा में राजामार्ग पर स्थित बान टोल प्लाजा के पास सुरक्षा बलों ने एक गाड़ी रोकी, जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई।

जम्मू। जम्मू शहर की बाहरी सीमा पर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह 5 बजे आतंकवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि नगरोटा में राजामार्ग पर स्थित बान टोल प्लाजा के पास सुरक्षा बलों ने एक गाड़ी रोकी, जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई।

इसे भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती बोलीं, भाजपा ने दुष्प्रचार के माध्यम से कांग्रेस को गुपकार गठबंधन को लेकर बचाव की मुद्रा में ला दिया

आतंकी ट्रप में छिपकर कश्मीर पास जाने की कोशिश कर रहे थे। वाहनों की जांच के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।  फिर मुठभेड़ शुरू हो गई. सूत्रों ने बताया कि एनकाउंटर में 4 आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए चारों जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी  थे। राजमार्ग को यातायात के लिये बंद कर दिया गया है। जम्मू के आईजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि मारे गए आतंकवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दने के इरादे से हथियारों और गोला-बारूद का भारी जखीरा ले जा रहे थे। मुठभेड़ सुरक्षाबलों द्वारा नगरोटा के बान टोल प्लाजा के पास आतंकियों के वाहन को रोकने के बाद शुरु हुई।

All the updates here:

अन्य न्यूज़