LoC पर बना हुआ है आतंकवाद का खतरा, हाई अलर्ट पर सुरक्षाकर्मी

security-forces-on-high-alert-along-loc
[email protected] । Aug 25 2019 12:36PM

जम्मू-कश्मीर सरकार के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने शनिवार को बताया कि सीमा पार से होने वाले आतंकवाद का खतरा अब भी बना हुआ है। सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं, क्योंकि सीमा पार से आतंकवाद का खतरा अब भी बना हुआ है। जम्मू-कश्मीर सरकार के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने शनिवार को बताया कि सीमा पार से होने वाले आतंकवाद का खतरा अब भी बना हुआ है। सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं।

इसे भी पढ़ें: सुरक्षाबलों का मानवाधिकार आतंकवादियों की तुलना में कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है

कंसल राज्य सरकार के प्रवक्ता भी हैं। वह राज्य के हालात के बारे में मीडिया को जानकारी दे रहे थे। कंसल ने कहा कि घाटी के 69 थाना क्षेत्रों में पाबंदियों को दिन के समय पूरी तरह से हटा दिया गया है जबकि जम्मू क्षेत्र के 81 थाना क्षेत्रों में दिन के समय में कोई प्रतिबंध नहीं लगा रखा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़