सुरक्षा बलों का Operation Akhal जारी, अब तक 6 खूंखार आतंकी ढेर, एक सैनिक भी घायल

Indian Army
प्रतिरूप फोटो
ANI
एकता । Aug 3 2025 12:04PM

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 'ऑपरेशन अखल' के तहत सुरक्षा बलों ने अब तक छह आतंकियों को मार गिराया है। यह बड़ा आतंकवाद रोधी अभियान प्रतिबंधित संगठन TRF के खिलाफ है, जिसने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी, और इस दौरान एक सैनिक भी घायल हुआ है।

सुरक्षा बलों का 'ऑपरेशन अखल' जारी है और तीसरे दिन तीन और आतंकियों को मार गिराया गया है। इसके साथ ही, इस अभियान में अब तक कुल छह आतंकवादी मारे जा चुके हैं। यह ऑपरेशन, जो जम्मू-कश्मीर में चलाए जा रहे सबसे बड़े आतंकवाद रोधी अभियानों में से एक है, 'ऑपरेशन महादेव' और 'ऑपरेशन शिव शक्ति' के बाद शुरू किया गया है।

ऑपरेशन के बारे में

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों (जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम) के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। रात भर गोलीबारी और धमाकों की आवाजें सुनाई देती रहीं। खुफिया जानकारी के आधार पर, शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने अखल के जंगलों में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। जंगल में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान एक सैनिक भी घायल हुआ है।

इसे भी पढ़ें: किसान सम्मान निधि के तहत उत्तराखंड के किसानों को 3,300 करोड़ रुपये का भुगतान: धामी

मारे गए आतंकवादी

इससे पहले, शनिवार को भी सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर किया था। अधिकारियों के अनुसार, ये आतंकवादी प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के थे। TRF ने ही पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 नागरिकों की मौत हो गई थी। इस ऑपरेशन में उच्च तकनीक वाली निगरानी प्रणालियों और विशिष्ट अर्धसैनिक बलों का इस्तेमाल किया जा रहा है। डीजीपी और 15 कोर कमांडर खुद इस स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़