निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने Telangana में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की

Senior Election Commission
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

निर्वाचन आयोग की टीम का नेतृत्व वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त नितेश व्यास ने किया। बैठक के दौरान, व्यास ने मतदाता सूची के अद्यतनीकरण की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से मतदाता सूची की लगातार निगरानी करने और एक पुख्ता सूची सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों की तीन सदस्यीय एक टीम ने शनिवार को तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विकास राज और अन्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ इस साल के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। निर्वाचन आयोग की टीम का नेतृत्व वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त नितेश व्यास ने किया। बैठक के दौरान, व्यास ने मतदाता सूची के अद्यतनीकरण की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से मतदाता सूची की लगातार निगरानी करने और एक पुख्ता सूची सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

सीईओ कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार व्यास ने सीईओ को पूरे राज्य में निर्वाचन अधिकारियों (आरओ) की एक व्यापक सूची तैयार करने और उसे अद्यतन करने का निर्देश दिया। इसके अनुसार निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने राज्य स्तर के अधिकारियों को एक जून से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की पहले स्तर की जांच शुरू करने का निर्देश दिया। विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने सीईओ को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) के लिए दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने का भी निर्देश दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़