वानखेड़े के खिलाफ अनियमितताओं के गंभीर आरोप, इसलिए जांच बैठाई गई, HC को NCB ने बताया

Wankhede
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 10 2024 6:16PM

1 अप्रैल को जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस मंजूषा देशपांडे की खंडपीठ ने एनसीबी के इस आश्वासन को स्वीकार कर लिया था कि वानखेड़े की याचिका पर सुनवाई होने तक उन्हें कोई और नोटिस जारी नहीं किया जाएगा। अदालत ने तब एजेंसी को वानखेड़े की याचिका पर अपना हलफनामा दाखिल करने का भी निर्देश दिया था। एनसीबी ने अपने हलफनामे में कहा कि वानखेड़े ने एक ही मुद्दे पर केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण सहित कई मुकदमे दायर किए हैं, जिसने हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया है कि उसके पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ अनियमितताओं के गंभीर और संगीन आरोप थे और इसलिए उनके खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू की गई थी। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित ड्रग्स मामले में अनियमितताओं पर एनसीबी की प्रारंभिक जांच पर उन्हें जारी किए गए नोटिस को चुनौती देने वाली वानखेड़े की याचिका के जवाब में एजेंसी ने पिछले हफ्ते अपना हलफनामा दायर किया। एनसीबी के उप महानिदेशक संजय सिंह द्वारा दायर हलफनामे में वानखेड़े की याचिका को खारिज करने की मांग की गई है, जिसमें दावा किया गया है कि वह "फोरम हंटिंग" कर रहे थे और उनके खिलाफ शुरू की गई जांच में "देरी और देरी" कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: जेम्स बॉन्ड की फि‍ल्म है क्या, बार-बार सिक्वेल आते रहेंगे, केजरीवाल से जुड़ी याचिका पर क्यों भड़क गया हाई कोर्ट?

1 अप्रैल को जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस मंजूषा देशपांडे की खंडपीठ ने एनसीबी के इस आश्वासन को स्वीकार कर लिया था कि वानखेड़े की याचिका पर सुनवाई होने तक उन्हें कोई और नोटिस जारी नहीं किया जाएगा। अदालत ने तब एजेंसी को वानखेड़े की याचिका पर अपना हलफनामा दाखिल करने का भी निर्देश दिया था। एनसीबी ने अपने हलफनामे में कहा कि वानखेड़े ने एक ही मुद्दे पर केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण सहित कई मुकदमे दायर किए हैं, जिसने हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: AAP में हो गई CM की रेस तेज! LG सक्सेना से विधायकों को क्यों लग रहा डर?

याचिकाकर्ता ने प्रारंभिक जांच से बचने के लिए कई दौर की मुकदमेबाजी दायर की है। हलफनामे में कहा गया है, 'याचिकाकर्ता अलग-अलग मंचों पर कई मुकदमे दायर करके जांच को लंबा खींच रहा है और इसमें देरी कर रहा है।' एजेंसी ने अपने हलफनामे में कहा कि वानखेड़े के खिलाफ अनियमितताओं की उसे जो शिकायतें मिली हैं, वे 'गंभीर और संगीन' हैं। एजेंसी ने वानखेड़े के दावों का खंडन किया यह जांच अज्ञात शिकायतों के आधार पर शुरू की गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़