पानी की गुणवत्ता को लेकर चल रहे विवाद के बीच पासवान ने केजरीवाल को लिखा खत

set-up-a-joint-panel-to-check-piped-water-quality-in-delhi-says-paswan-to-kejriwal
[email protected] । Nov 27 2019 8:20AM

केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि जल के नमूने की जांच एनएबीएल से मान्यताप्राप्त प्रयोगशाला में होनी चाहिए।

नयी दिल्ली। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखकर भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की एक संयुक्त समिति गठित करने को कहा है ताकि राष्ट्रीय राजधानी में पाइप से आपूर्ति होने वाले पानी की गुणवत्ता की जांच हो सके।

इसे भी पढ़ें: पानी की गुणवत्ता को लेकर केजरीवाल के दावे सच्चाई से अलग: मनोज तिवारी

पासवान ने एक ट्वीट में कहा कि जल के नमूने की जांच एनएबीएल से मान्यताप्राप्त प्रयोगशाला में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीआईएस नौ दिसंबर को राज्यों के जल आपूर्ति अधिकारियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन करेगी और दिल्ली के मुख्यमंत्री को अपने अधिकारियों को इस कार्यशाला में भेजना चाहिए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़