जम्मू कश्मीर में 7 नेता कांग्रेस में हुए शामिल, पार्टी की नीतियों में प्रकट की आस्था

Congress

कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर कांग्रेस उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री रमन भल्ला की उपस्थिति में उक्त नेता पार्टी में शामिल हुए। प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं ने कांग्रेस की नीतियों में पूरी आस्था प्रकट की।

जम्मू। जम्मू में मंगलवार को ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) के एक अध्यक्ष समेत सात नेता कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर कांग्रेस उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री रमन भल्ला की उपस्थिति में उक्त नेता पार्टी में शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें: महबूबा ने अमित शाह की गुपकार गैंग वाली टिप्पणी पर साधा निशाना, कही यह बात

पूर्व अतिरिक्त आयुक्त अब्दुल कय्यूम मीर, थानमण्डी बीडीसी अध्यक्ष रोजी जफर मीर, नायब सरपंच गुलजार हुसैन, सरपंच महमूद अहमद, नायब सरपंच खलील अहमद, नायब सरपंच बाघ हुसैन, वकील शादाब अहमद मीर और अन्य नेता कांग्रेस में शामिल हुए। प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं ने कांग्रेस की नीतियों में पूरी आस्था प्रकट की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़