ओडिशा के खुर्दा में मादक पदार्थेों की तस्करी के आरोप में सात लोग गिरफ्तार

गोपनीय सूचना के आधार पर बोलागढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के दलेईसाही गांव के एक घर में छापा मारा गया। पुलिस अधीक्षक विवेकानंद शर्मा ने बताया कि 30 लाख रुपये से अधिक मूल्य की कुल 314.97 ग्राम ‘ब्राउन शुगर’ जब्त की गई।
ओडिशा के खुर्दा जिले में पुलिस ने 30 लाख रुपये से अधिक मूल्य की ‘ब्राउन शुगर’ (एक प्रकार का मादक पदार्थ) जब्त करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर बोलागढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के दलेईसाही गांव के एक घर में छापा मारा गया। पुलिस अधीक्षक विवेकानंद शर्मा ने बताया कि 30 लाख रुपये से अधिक मूल्य की कुल 314.97 ग्राम ‘ब्राउन शुगर’ जब्त की गई।
उन्होंने कहा कि इस अभियान में छह पुरुषों और एक महिला को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई अन्य वस्तुओं में चार लाख रुपये नकद, पांच वाहन और एक देसी पिस्तौल शामिल हैं।
अन्य न्यूज़












