Amarnath Yatra Accident | जम्मू-कश्मीर के रामबन में काफिले की कई बसों की टक्कर, 36 अमरनाथ तीर्थयात्री घायल

Amarnath pilgrims
ANI
रेनू तिवारी । Jul 5 2025 11:53AM

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में पांच बसों के आपस में टकराने से कम से कम 36 अमरनाथ तीर्थयात्री मामूली रूप से घायल हो गए। यह घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंद्रकोट के पास सुबह करीब 8 बजे हुई।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में पांच बसों के आपस में टकराने से कम से कम 36 अमरनाथ तीर्थयात्री मामूली रूप से घायल हो गए। यह घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंद्रकोट के पास सुबह करीब 8 बजे हुई। ये बसें जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम जा रहे काफिले का हिस्सा थीं। अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना तब हुई जब बसों में से एक का ब्रेक फेल हो गया, जिससे वह काफिले में शामिल अन्य वाहनों से टकरा गई।

रामबन के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद अलयास खान ने कहा, "चंद्रकोट लंगर स्थल के पास एक बस ब्रेक नहीं लगा पाई और वह चार अन्य बसों से टकरा गई। कुल 36 तीर्थयात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। मरीजों का अस्पताल में इलाज किया गया। तीर्थयात्रियों को आगे जाने के लिए वैकल्पिक वाहनों की व्यवस्था की गई है..."

इसे भी पढ़ें: झारखंड: कोयला खदान का हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत, कई अन्य के फंसे होने की आशंका

इसके अलावा   अमरनाथ यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों के मुताबिक, 6,979 तीर्थयात्रियों का चौथा जत्था दो अलग-अलग काफिलों में तड़के साढ़े तीन बजे से चार बजकर पांच मिनट के बीच भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ था। चौथे जत्थे में 5,196 पुरुष, 1,427 महिलाएं, 24 बच्चे, 331 साधु और साध्वी तथा एक ट्रांसजेंडर शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि 4,226 तीर्थयात्री 161 वाहनों में सवार होकर 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से नुनवान आधार शिविर के लिए रवाना हुए जबकि 2,753 तीर्थयात्री 151 वाहनों में सवार होकर 14 किलोमीटर लंबे लेकिन अधिक ढलान वाले बालटाल मार्ग से रवाना हुए।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: हत्या मामले में दो पुलिस अधिकारियों ने पेश की विरोधाभासी रिपोर्ट, अदालत ने जताई नाराजगी

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि अमरनाथ यात्रा के पहले दो दिन के दौरान 20,000 से अधिक तीर्थयात्री गुफा मंदिर के दर्शन कर चुके हैं। उपराज्यपाल ने कहा कि वार्षिक अमरनाथ यात्रा को लेकर पूरे केंद्र शासित प्रदेश में उत्सव और उत्साह का माहौल है।

सिन्हा ने मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में बालटाल आधार शिविर में तीर्थयात्री निवास परिसर का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से कहा, अब तक मिली जानकारी के अनुसार, 20,000 से अधिक भक्त बाबा का दर्शन कर चुके हैं। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी इस कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से शामिल हुए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़