शरद पवार का केंद्र पर निशाना, सवाल किया कि क्या सत्ता में बैठे लोग संवाद पर भरोसा करते हैं?

Sharad Pawar
ANI

शरद पवार ने नए संसद भवन के निर्माण का उदाहरण देते हुए बताया कि एक दिन अचानक सांसदों को नए भवन में स्थानांतरित होने के लिए कहा गया लेकिन इस विषय पर कोई संवाद या चर्चा नहीं हुई।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया है कि क्या सत्ता में बैठे लोग अब भी संवाद में विश्वास रखते हैं। पुणे में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, यह देश चुनौतियों और कई समस्याओं के बावजूद एकजुट रहा है और इसे बनाए रखने में संविधान की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पड़ोसी देशों जैसे पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका की स्थिति देखिए, वहां हालात बदल गए हैं। इन सबके बीच भारत आगे बढ़ रहा है और इसका श्रेय संविधान और डॉ बाबासाहेब आंबेडकर को जाता है।

शरद पवार ने कहा, भारतीय संसद वह स्थान है जहां सभी दलों के प्रतिनिधियों के बीच संवाद के माध्यम से महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं लेकिन आज इस बात को लेकर संदेह की स्थिति बन गई है कि क्या सत्ता में बैठे लोगों को अब भी संवाद पर भरोसा है।

शरद पवार ने नए संसद भवन के निर्माण का उदाहरण देते हुए बताया कि एक दिन अचानक सांसदों को नए भवन में स्थानांतरित होने के लिए कहा गया लेकिन इस विषय पर कोई संवाद या चर्चा नहीं हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़