6 महिला सांसदों के साथ शशि थरूर ने साझा की फोटो, कही यह बात, अब उठ रहे सवाल

Shashi Tharoor
अंकित सिंह । Nov 29 2021 6:00PM

शशि थरूर के साथ जिन महिला सांसदों की फोटो है उनमें कांग्रेस की परनीतकौर और जोथिमनी, तृणमूल कांग्रेस की नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती, एनसीपी की सुप्रिया सुले और डीएमके सांसद थमिज़ाची थंगापांडियन मौजूद हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने 6 महिला सांसदों के साथ एक तस्वीर साझा की है। शशि थरूर ने इस फोटो को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। फोटो संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन का है। फोटो के साथ शशि थरूर ने लिखा कि कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं है? आज सुबह मेरे छह साथी सांसदों के साथ। शशि थरूर के साथ जिन महिला सांसदों की फोटो है उनमें कांग्रेस की परनीतकौर और जोथिमनी, तृणमूल कांग्रेस की नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती, एनसीपी की सुप्रिया सुले और डीएमके सांसद थमिज़ाची थंगापांडियन मौजूद हैं।

हालांकि अब लोग शशि थरूर की खिंचाई करने लगे हैं। इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया और कुछ लोगों ने उन पर लिंग के आधार पर भेदभाव की भावना रखने का आरोप लगाया। हालांकि विवाद बढ़ने पर शशि थरूर ने लिखा कि पूरी सेल्फी (महिला सांसदों की पहल पर) बड़े अच्छे माहौल में लिया गया और उन्होंने ही मुझे उसी भावना से ट्वीट करने के लिए कहा था। मुझे खेद है कि कुछ लोगों को बुरा लगा, लेकिन मैं कार्यस्थल पर मेल-मिलाप के प्रदर्शन में शामिल होकर खुश था। बस इतनी सी बात है। 

इसे भी पढ़ें: 12 सांसदों के निलंबन पर विपक्षी दलों की होगी बैठक, कपिल सिब्बल बोले- सरकार चाहती है सदन न चले !

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘आप इन्हें आकर्षण की वस्तु के तौर पर पेश करके संसद एवं राजनीतिक में इन महिला सांसदों के योगदान को कमतर कर रहे हैं। संसद में महिलाओं को वस्तु की तरह पेश करना बंद करिए।’’ वकील करुणा नंदी और कुछ अन्य लोगों ने भी थरूर की आलोचना की। इसके बाद थरूर ने कहा, ‘‘यह सेल्फी महिला सांसदों की पहल थी जो अच्छे मिजाज में ली गई थी और इन महिला सांसदों ने इसी भावना के साथ इस तस्वीर को ट्वीट करने के लिए कहा था।’’ तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा और कुछ लोगों ने थरूर का बचाव भी किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़