शशिकला ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राहुल को दिया धन्यवाद

[email protected] । Dec 20 2016 4:40PM

शशिकला ने अन्नाद्रमुक सुप्रीमो की मौत पर व्यक्तिगत तौर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को धन्यवाद दिया है।

चेन्नई। जयललिता की विश्वासपात्र रहीं वीके शशिकला ने अन्नाद्रमुक सुप्रीमो की मौत पर व्यक्तिगत तौर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को धन्यवाद दिया है।

तीनों नेताओं को अलग-अलग पत्र लिखकर शशिकला ने कहा कि उनकी यात्राओं ने उन्हें ‘विह्वल’ कर दिया। गौरतलब है कि पार्टी नेता शशिकला से अन्नाद्रमुक की कमान संभालने का आग्रह कर रहे हैं। इस महीने की 18 तारीख को लिखे गये अलग-अलग पत्रों की प्रतियों को आज अन्नाद्रमुक मुख्यालय ने मीडिया को जारी किया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़