शेहला रशीद ने छोड़ी चुनावी राजनीति, बोलीं- J&K में जो कुछ हो रहा वह लोकतंत्र नहीं

shehla-rashid-quits-electoral-politics

ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल का चुनाव जम्मू कश्मीर में 24 अक्टूबर के दिन सुबह 9 बजे से लेकर 1 बजे तक होना है।

श्रीनगर। दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) की नेता शेहला रशीद ने चुनावी राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि यह ऐलान जम्मू कश्मीर में होने वाले ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल से पहले किया गया है। ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल का चुनाव जम्मू कश्मीर में 24 अक्टूबर के दिन सुबह 9 बजे से लेकर 1 बजे तक होना है।

इसे भी पढ़ें: देशद्रोह केस में शेहला को कोर्ट से मिली राहत, सेना के खिलाफ ट्वीट करने पर दर्ज हुआ था केस

शेहला रशीद ने चुनावी राजनीति छोड़ने का ऐलान करने से पहले कहा कि जम्मू कश्मीर में चुनाव कराकर सरकार दिखाना चाहती है कि यहां पर लोकतंत्र बचा हुआ है, लेकिन जो कुछ भी यहां चल रहा है वह लोकतंत्र नहीं है। उसकी हत्या है। आपको जानकारी दे दें कि जम्मू कश्मीर ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के नतीजे भी 24 तारीख को ही घोषित हो जाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़