शिया धर्मगुरु कल्बे जब्बार ने धर्मांतरण को लेकर प्रदेश में चल रही कार्रवाई पर जताई आपत्ति, कहां-गिरफ्तारी गलत नहीं कराएगा धर्मांतरण

Shia cleric Kalbe Jabbar objected to the ongoing action regarding conversion
सत्य प्रकाश । Oct 7 2021 11:58PM

अयोध्या पहुंचे शिया धर्मगुरु कल्बे जब्बार राटहवेली क्षेत्र स्थित इमामबाड़ा में कर्बला में शहीद हुए 74 ताबूत के कार्यक्रम में शामिल हुए, इस दौरान वक्फ बोर्ड के गठन को लेकर प्रदेश सरकार से नॉमिनेट किये जाने की मांग उठाई

अयोध्या। उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर चल रही कार्रवाई पर शिया धर्मगुरु कल्वे जब्बार ने आपत्ति जताई है। तो वहीं सरकार से शिया वक्फ बोर्ड के मेंबर को नॉमिनेट किये जाने की भी मांग प्रदेश सरकार से की है। दरसल अयोध्या में राटहवेली क्षेत्र स्थित इमामबाड़ा में कर्बला में शहीद हुए 74 ताबूत के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या में विराजती है माता सीता की कुल देवी, जहां दर्शन मात्र से पूरी होती है मनोकामना

अयोध्या पहुंचे शिया धर्मगुरु कल्बे जब्बार ने शिया वक्फ बोर्ड गठन को लेकर मेम्बर का नाम नॉमिनेट किये जाने को लेकर प्रदेश सरकार से मांग किया है।कहा है कि जल्द ही इलेक्शन को लेकर आचार संघिता लग जाएगी। और कोई भी कार्य नहीं हो सकेगा इसलिए इलेक्शन के पूर्व ही बोर्ड का गठन होना जरूरी है। कहा कि इस का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। बोर्ड के पूर्व चेयरमैन कि किसी भी व्यक्ति को बोर्ड में ना लाया जाए नहीं तो फिर वक्फ में भ्रष्टाचार शुरू होगा।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या के संतों ने परमहंस दास को संत समिति से किया बाहर, बताया- फर्जी बने है जगद्गुरु

वहीं शिया धर्मगुरु कल्वे जव्वाद ने प्रदेश में चल रही धर्म परिवर्तन की घटना को लेकर कहा कि हमारे इस्लाम में भी नहीं है। किसी व्यक्ति को जबरदस्ती मुसलमान बनाया जा सकता है। उन लोगों का एक भी बयान नहीं आया है। जिन्हें कहा गया है कि धर्म बदला है। पहले उनका भी बयान होना चाहिए कि जबरदस्ती बदला क्या है या लालच देकर बदला गया है। जब तक उन व्यक्ति का बयान ना हो तब तक किसी को मुजरिम कैसे ठहरा सकते हैं। लिहाजा जब तक खुद बयान दे दे। तब तक कोई कानूनन जुर्म नहीं बनता है। कहा कि हिंदू मुस्लिम कराना यह मीडिया का काम है। लेकिन जिन लोगों को पकड़ा गया है। वह गलत पकड़ा गया है। अगर वह सही में यह कार्य किया है। तो उनको सजा मिलना चाहिए। जब तक वो लोग गवाही ना दे दे जिनका धर्म बदला गया है। पहले उन लोगों से पूछा जाना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़