राउत के बयान से शिवसेना ने किया किनारा, आदित्य बोले- इतिहास की जगह वर्तमान के मुद्दों पर हो बात

 Shiv Sena did favor with Raut statement Aditya said
अभिनय आकाश । Jan 18 2020 1:31PM

आदित्य ठाकरे ने संजय राउत के बयान से किनारा करते हुए कहा कि शिवसेना-कांग्रेस गठबंधन मजबूत है और हम राज्य के विकास के लिए एक साथ आए हैं।

संजय राउत के बयान से शिवसेना ने किनारा कर लिया। आदित्य ठाकरे ने राउतके बयान को निजी बताते हुए कहा कि हमें इतिहास की बजाए आज के मुद्दों पर बात करने की जरूरत है। ठाकरे ने शिवसेना- कांग्रेस के गठबंधन को मजबूत बताते हुए कहा कि हम दोनों महाराष्ट्र के विकास के लिए साथ हैं। 

बता दें कि संजय राउत ने कहा था कि जो लोग वीर सावरकर का विरोध करते हैं, वे शायद किसी भी विचारधारा या पार्टी से हैं, उन्हें अंडमान सेलुलर जेल में सेल में सिर्फ दो दिनों के लिए रहने दें, जहां सावरकर को रखा गया था। तब उन्हें सावरकर के बलिदान और राष्ट्र के लिए उनके योगदान का एहसास होगा। राउत का बयान कांग्रेस के सीनियर नेता पृथ्वीराज चव्हाण के बयान के बाद आया था जिसमें कांग्रेस नेता ने कहा था कि नरेंद्र मोदी सरकार अगर सावरकर को भारत रत्न देती है तो इसका विरोध किया जाएगा।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़