सुख भोगने के लिए सरकार नहीं छोड़ रही शिवसेना: पवार

[email protected] । Feb 13 2017 10:28AM

शरद पवार ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह इसलिए सरकार से अलग नहीं हो रही है क्योंकि वह सत्ता का सुख भोग रही है।

ठाणे। राज्य में भाजपा सरकार के ‘नोटिस पर’ होने के शिवसेना के ऐलान के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह इसलिए सरकार से अलग नहीं हो रही है क्योंकि वह सत्ता का सुख भोग रही है। केंद्र और महाराष्ट्र सरकार में भाजपा का साथ देने वाली शिवसेना बीएमसी समेत राज्य की 21 नगरपालिका के चुनाव अपने दम पर लड़ रही है और भाजपा के साथ उसने गठजोड़ नहीं किया।

21 फरवरी को होने वाले ठाणे नगर निगम चुनावों के लिए रविवार को राकांपा उम्मीदवार के पक्ष में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे पवार ने कहा, ‘‘शिवसेना भाजपा की आलोचना करती है, लेकिन वो सरकार से बाहर नहीं आना चाहती क्योंकि वो सत्ता की गर्मी चाहती थी।’’ उनकी टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब राकांपा भाजपा के साथ नजदीकी बढ़ा रही है और शिवसेना अगर देवेंद्र फड़नवीस सरकार से अलग होती है तो उसे पवार की पार्टी का सियासी समर्थन मिल सकता है। महाराष्ट्र में वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा जब सबसे बड़े दल के तौर पर उभर रही थी तब भी राकांपा ने उसे बाहर से समर्थन देने का ऐलान किया था। शिवसेना नेतृत्व इस कदम से काफी चिढ़ा था। ठाणे नगर निगम चुनाव कांग्रेस और राकांपा मिलकर लड़ रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़