बंगाल चुनाव में शिवसेना की एंट्री, उद्धव ठाकरे कर सकते हैं प्रदेश का दौरा

Uddhav Thackeray
अभिनय आकाश । Jan 6 2021 7:35PM

बंगाल के रण में तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी, वाम दल, कांग्रेस और ओवैसी की एआईएमआईएम मौदान में है। लेकिन बंगाल के चुनाव में शिवसेना भी एंट्री मारने को तैयार है। शिवसेना यहां पर 100 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने का वक्त शेष है। लेकिन राजनीतिक दलों ने अभी से अपनी सियासी जमीन तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है। बंगाल के रण में तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी, वाम दल, कांग्रेस और ओवैसी की एआईएमआईएम मौदान में है। लेकिन बंगाल के चुनाव में शिवसेना भी एंट्री मारने को तैयार है। शिवसेना यहां पर 100 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आने वाले हफ्ते में बंगाल का दौरा कर सकते हैं। वहीं शिवसेना सांसद अनिल देसाई 29 जनवरी को बंगाल जाएंगे।  

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वास्थ्य योजना का कार्ड लेने कतार में खड़ी हुईं

संजय राउत कर चुके दीदी के जीतने का दावा

शिवसेना साल 2019 में भी लोकसभा चुनाव में अपना हाथ आजमाया था। लेकिन उस वक्त शिवसेना एनडीए का हिस्सा थी। बंगाल चुनाव में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को लेकर चर्चा लगातार बनी हुई है। बंगाल चुनाव में ओवैसी की एंट्री को लेकर शिवसेना राउत ने कहा था कि कोई कुछ भी कर ले लेकिन बंगाल में तो ममता दीदी ही जीतेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़