प्रधानमंत्री मोदी के आरोपों पर शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी का पलटवार

Prime Minister Narendra Modi

चतुर्वेदी ने ट्वीट किया, ‘‘फंस गये प्रवासियों में अधिकतर दिहाड़ी मजदूर थे, यदि प्रधानमंत्री की नजर में भोजन और आश्रय देकर उनकी (मजदूरों) देखभाल करना गलत है, तो हम यह गलती मानवता के लिए 100 से अधिक बार करेंगे।’’

नयी दिल्ली|  शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को मुंबई छोड़ने के लिए ‘‘उकसाने’’ का आरोप लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि अगर फंसे हुए लोगों की देखभाल करना गलत है, तो वे इस गलती को ‘‘100 बार’’ करेंगे।

चतुर्वेदी ने कहा कि लॉकडाउन लगने के चार घंटे पहले ही ट्रेन और अंतरराज्यीय यात्रा को रोक दिया गया था।

चतुर्वेदी ने ट्वीट किया, ‘‘फंस गये प्रवासियों में अधिकतर दिहाड़ी मजदूर थे, यदि प्रधानमंत्री की नजर में भोजन और आश्रय देकर उनकी (मजदूरों) देखभाल करना गलत है, तो हम यह गलती मानवता के लिए 100 से अधिक बार करेंगे।’’

चतुर्वेदी ने पूछा कि क्या देश उस समय को भूल सकता है जब श्रमिक ट्रेन शुरू हुईं, तो गरीब मजदूरों, जिनके पास कोई आय नहीं थी, से किस तरह टिकट का शुल्क लिया जा रहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़