सोनिया और राहुल से मिले शिवकुमार, बोले- कुछ गलत नहीं किया

shivkumar-met-sonia-and-rahul-said-did-nothing-wrong
[email protected] । Oct 25 2019 11:24AM

सोनिया गांधी और राहुल गांधी से उनकी मुलाकात के दौरान उनके भाई एवं सांसद डीके सुरेश भी मौजूद थे। वेणुगोपाल ने कहा कि शिवकुमार के जेल से बाहर आने के बाद कर्नाटक में पार्टी को मजबूती मिली है।

नयी दिल्ली। धनशोधन के आरोप में गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने जमानत मिलने के बाद बृहस्पतिवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात थी तथा अपना समर्थन करने के लिए उनका धन्यवाद किया।

डीके शिवकुमार ने कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और वकील मुकुल रोहतगी से भी मुलाकात की। पार्टी नेताओं से मुलाकात के बाद शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने कुछ गलत नहीं किया है। मैं हर उस व्यक्ति का धन्यवाद करता हूं जो मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़ा रहा।’’ सोनिया गांधी और राहुल गांधी से उनकी मुलाकात के दौरान उनके भाई एवं सांसद डीके सुरेश भी मौजूद थे। वेणुगोपाल ने कहा कि शिवकुमार के जेल से बाहर आने के बाद कर्नाटक में पार्टी को मजबूती मिली है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़