शिवराज सिंह ने दिग्विजय सिंह को भेजा मानहानि का नोटिस

defamation notice to Digvijay Singh
दिनेश शुक्ल । Jul 17 2020 9:47PM

यही नहीं उनसे दिग्विजय सिंह लिखित रूप में माफी मांगे और उक्त माफीनामा अपने ट्वीट पर प्रकाशित करें। ऐसा नही करने पर वह अधिवक्ता के माध्यम से सक्षम न्यायालय में उनके विरुद्ध अपराधिक-व्यवहारिक मानहानि का मुकदमा पेश करेंगे।

भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा आईटी एवं सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक शिवराज सिंह डाबी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मानहानि का नोटिस भेजा है। शिवराज सिंह डाबी ने बताया कि राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पिछले महिने 29 और 30 जून को ट्वीट्स कर उनके ऊपर झूठे और मनगढंत आरोप लगाए थे।  जिसकी शिकायत उन्होंने ने भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ 29 जून को भोपाल के एमपी नगर क्राइम ब्रांच में दर्ज की थी। बावजूद इसके दिग्विजय सिंह अपने ट्विटर अकाउंट से उनके खिलाफ लिखते रहे। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में एक और कांग्रेस विधायक ने इस्तीफा देकर ली भाजपा की सदस्यता, अब होगें 26 उप चुनाव

शिवराज सिंह डाबी ने अधिवक्ता भानु प्रकाश भार्गव के माध्यम से मानहानि का विधिक सूचना पत्र प्रेषित कराया है। जिसमें दिग्विजय सिंह से मांग की गई है कि 15 दिवस में वे शिवराज सिंह डाबी के लिए कहे गए अपमानजनक शब्द जैसे ‘तड़ीपार, ‘फ्रॉड’ इत्यादि किस आधार पर कहाँ सिंह है, इसे साबित कर स्पष्टीकरण दें। यही नहीं उनसे दिग्विजय सिंह लिखित रूप में माफी मांगे और उक्त माफीनामा अपने ट्वीट पर प्रकाशित करें। ऐसा नही करने पर वह अधिवक्ता के माध्यम से सक्षम न्यायालय में उनके विरुद्ध अपराधिक-व्यवहारिक मानहानि का मुकदमा पेश करेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़