जाम में फंसने से बचने को शिवराज ने मेट्रो ट्रेन में यात्रा की

[email protected] । Jan 20 2017 11:18AM

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को एयरपोर्ट मेट्रो में यात्रा की। मुख्यमंत्री भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए आए थे जिसके वह सदस्य हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को एयरपोर्ट मेट्रो लाइन में यात्रा की। मुख्यमंत्री यहां भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए आए थे जिसके वह सदस्य हैं। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘चौहान भोपाल से उड़ान में सवार हुए थे। विमान निर्धारित समय से देरी से उतरा। दिल्ली की सड़कों पर भारी यातायात होने के अनुमान को देखते हुए उन्होंने मेट्रो में सफर करने का फैसला किया।’’

चौहान के साथ केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार मौजूद थे। मुख्यमंत्री शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन से उतरे। स्टेशन के बाहर उनका काफिला उनका इंतजार कर रहा था। इसके बाद चौहान भाजपा कार्यालय पहुंचे और बैठक में शामिल हुए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़